प्रशासनिक

दस दिन में संवारो नैनीताल की तस्वीर 

Praveen Upadhayay's picture

(अधिकारियों की बैठक लेते आयुक्त राजीव रौतेला) 

RGA न्यूज नैनीताल 

नैनीताल। कमिश्नर राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ बैठक में सरोवर नगरी को दस दिन में संवारने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि पर्यटकों से दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

कमिश्नर ने कहा कि 10 दिन में माल रोड की रैलिंग की मरम्मत के साथ ही रंग-रोगन किया जाए और टूटे बैंच आदि की भी मरम्मत कर की जाए। शहर में बिजली पोलों में झूल रहे दूरसंचार, बिजली तार, केबिल टीवी, सीसीटीवी, नेट, वाईफाई, आर्मी वायरलेस केबिल आदि तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

तेजतर्रार एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चार्ज संभालते ही दिखाए तेवर

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

बरेली: नवनवागत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले का चार्ज संभाल लिया है. चार्ज संभालने के साथ ही उन्होंने एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और अन्य अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि चोरी या अन्य कोई भी घटना होने पर पहली जिम्मेदारी बीट कॉन्स्टेबल की होगी, इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाने के निर्देश दिए।

ऑटो वालों को अल्टीमेटम

दलालों पर शिकंजा कसा, अब एक खतौनी पर दो बार होगी गेहूं खरीद

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बदायूं (ब्यूरो चीफ) रितेश उपाध्याय 

बदायूं: शासन ने दलालों पर शिकंजा कसने के लिए के लिए एक नया फरमान जारी किया है। नए शासनादेश के मुताबिक अब एक खतौनी पर केवल दो बार गेहूं की बिक्री की जा सकेगी। क्रय केंद्र पर खरीदारी भी पैदावार के हिसाब से की जाएगी। इस फरमान के आने से दलालों में खलबली मची है।         

जिले में इस साल गेहूं खरीद के लिए सात क्रय एजेंसियों को 109400 मिट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है।  शासन की ओर से गेहूं का रेट 1735 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। 

मंडलसेरा में पानी की किल्लत

Raj Bahadur's picture

RGANews

मंडलसेरा में पाइप लाइन बदलने से पानी की दिक्कत हो रही है। लोग प्राकृतिक स्रोतों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने जलसंस्थान से टैंकरों के जरिए आपूर्ति की गुहार लगाई है। मंडलसेरा गांव को जोड़ने वाले रास्ते में पाइप लाइनों का जाल बिछ गया था। जलसंस्थान ने पाइप लाइन हटाने का काम शुरू किया है।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली में अतिक्रमण हटाने का काम हुआ शुरु

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज दिल्ली ब्यूरो

राजधानी स्थित सड़कों और उनके फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का आखिर दिल्ली सरकार और तीनों नगर निगम पर असर होने लग गया है।

दिल्ली सरकार एवं नगर निगम ने सोमवार को छुट्टी होने के बावजूद कई जगह सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानों एवं घरों के सामने बने स्लैब भी तोड़े गए। 

शहर में चल रहे बरातघरों की मनमानी के खिलाफ मेयर ने की सख्ती, बरातघर होंगे सील 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

बरातघरों की मनमानी के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती की तैयारी कर ली है. महापौर व नगर आयुक्त ने निगम की जमीन पर पार्किग बनाने वाले बरातघरों पर कार्रवाई का मन बनाया है. इससे पहले बीडीए वीसी को पत्र भी भेजा गया है. मनमानी नहीं रुकने पर बरातघर सील करने की कार्रवाई भी निगम शुरू करेगा.

बीडीए ने बीते दिनों शहर में अवैध रूप से बने करीब दो सौ बरातघरों को नोटिस दिए थे. कुछ पर ही बीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर पाया. धीरे-धीरे मामला निपटता चला गया. बाद में बीडीए ने बरातघरों से कंपाउंडिंग वसूलना शुरू कर दिया.

जनरल बिपिन रावत ने गढ़वाल राइफल्स के सैनिकों की तारीफ में कही ये बात, सुनकर गर्व होगा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज कोटद्वार

देश सेवा में गढ़वाल राइफल्स का अहम योगदान है। गढ़वाली सैनिक बहादुर होते हैं। वो अपने परिवार की फिक्र किए बिना पूरे जोश और होश से काम करते हैं। बावजूद उनको वो सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, जिसके वह हकदार हैं। थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने परिवार आवास योजना फेस-3 का शिलान्यास करते हुए कोटद्वार में यह बातें कही।

SSB के डीजी रजनीकांत मिश्रा ने किया मंत्री गेट का उद्घाटन

Praveen Upadhayay's picture

 (मैत्री द्वार का उद्घघाटन करते एसएसबी के डीजी) 

RGA न्यूज बनबसा (चंपावत ब्यूरो) 

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा निर्मित भारत नेपाल मैत्री द्वार का उद्घाटन एसएसबी के डीजी रजनी कांत मिश्र ने किया। उन्होंने मैत्री द्वार को दोनों देशों की मित्रता का प्रतीक बताया। कहा कि इस पर दोनों देशों के दर्शनीय स्थलों को दर्शाया गया है।  

पुलिस ने हटवाई शराब की दुकान

Raj Bahadur's picture

RGANews

बीजपुर गेट पर रिहायशी इलाके में खोली गई शराब की दुकान को शुक्रवार की शाम पुलिस ने बंद करा दिया। इस दुकान को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके थे। उच्चाधिकारियों के पास लगातार आवेदन भी दे रहे थे। बावजूद इसके कोई सुनवाई न होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विधायक हरीराम चेरो से शिकायत की। उनकी पहल पर उक्त कार्रवाई की गई। 

Pages

Subscribe to RSS - प्रशासनिक

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.