दस दिन में संवारो नैनीताल की तस्वीर
(अधिकारियों की बैठक लेते आयुक्त राजीव रौतेला)
RGA न्यूज नैनीताल
नैनीताल। कमिश्नर राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ बैठक में सरोवर नगरी को दस दिन में संवारने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि पर्यटकों से दुर्व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
कमिश्नर ने कहा कि 10 दिन में माल रोड की रैलिंग की मरम्मत के साथ ही रंग-रोगन किया जाए और टूटे बैंच आदि की भी मरम्मत कर की जाए। शहर में बिजली पोलों में झूल रहे दूरसंचार, बिजली तार, केबिल टीवी, सीसीटीवी, नेट, वाईफाई, आर्मी वायरलेस केबिल आदि तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।