राजनीति

यूपी देश का अकेला ऐसा राज्य जहां एक साथ 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया-योगी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News लखनऊ

कांग्रेस के तीनों मुख्यमंत्री दिल्ली आए, राहुल गांधी जल्द लगाएंगे मंत्रिमंडल मे बदलाव

Praveen Upadhayay's picture

RGA News दिल्ली

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) से मुलाकात कर राज्यों में मंत्रिपरिषद के विस्तार पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से शाम को मुलाकात की और माना जा रहा है कि इस दौरान राज्यों में मंत्रिपरिषद विस्तार पर चर्चा हुई। 

बिहार NDA में सीट बंटवारे पर आज होगा ऐलान, 5+1+1 फार्मूले पर रामविलास पासवान गए हैं मान

Praveen Upadhayay's picture

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहा सस्पेंस आज यानी रविवार को खत्म हो जाएगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से उपेंद्र कुशवाहा के जाने के बाद नाराज एलजेपी अब मान गई है.

नई दिल्ली:RGA News  

नसरूदीन शाह को यदि भारत में डर लगता हैं तो देश छोड़ चले जायें पाकिस्तान – स्वामी चक्रपाणि महाराज

Praveen Upadhayay's picture

RGA News ब्यूरो चीफ लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला में हुई हिंसा के बाद अपने बयान में फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि “मुझे डर लगता है कि कल को मेरे बच्चे बाहर निकलेंगे तो भीड़ उन्हें घेरकर पूछ सकती हो कि तुम कौन हो? हिंदू या मुसलमान? ऐसे में वह क्या जवाब देंगे। इस स्थिति में सुधार की जरूरत है और जिन्न को बोतल में बंद करना होगा।” 

देश के नेता बन चुके हैं राहुल, प्रधानमंत्री प्रत्याशी के लिए बेहतर विकल्पः शिवसेना​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News दिल्ली

एनडीए के सबसे पुराने साथियों में एक शिवसेना है। अन्य घटकों की तरह वह भी नाराज है। नाराज भी कम नहीं बल्कि बहुत ज्यादा है। इसलिए वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला कर चुकी है। भाजपा अभी भी शिवसेना को मनाने की कोशिश में जुटी है लेकिन सफल होती नहीं दिख रही है। राज्यसभा में शिवसेना के नेता संजय राउत से इन्हीं मुद्दों पर हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ मदन जैड़ा ने बातचीत की-

आपकी भाजपा के साथ नाराजगी क्या है ?

किसान कर्जमाफी पर बोले राहुल गांधी-10 की बजाए दो दिन में पूरा किया वादा​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News दिल्ली

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने की बुधवार को घोषणा की। इसके साथ ही कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र में किया गया वादा पूरा हो गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी किसानों का कर्ज माफ कर चुकी है। तीनों राज्यों में कर्जमाफी के बाद राहुल गांधी एक ट्वीट किया। राहुल ने कहा कि वादा हमने 10 दिन के भीतर का किया था, लेकिन हमने 2 दिन के भीतर ही इसे कर दिया। किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा के बाद गांधी ने ट्वीट कर कहा "काम पूरा हुआ। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने किसानों के कर्ज माफ किए।"

महासंग्राम 2019: गठबंधन की गांठें ढीली पड़ने का खतरा​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News दिल्ली

लोकसभा चुनाव से पहले ही एनडीए और यूपी में संभावित गठबंधन की गांठ ढीली पड़ने का खतरा मंडरा गया है। एनडीए के घटक दल लोकजनशक्ति पार्टी ने सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। वहीं, एनडीए की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना ने भी तल्ख तेवर बरकरार हैं। साथ ही अकाली दल ने कहा है कि एनडीए से जो गलती 2004 में हुई, वही दोहराई जा रही है। दूसरी ओर, बसपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के बीच चुनावी गठबंधन की खबरों को खारिज किया है। उधर, कांग्रेस ने कहा कि महागठबंधन पर जनवरी-फरवरी तक फैसले का इंतजार करें।

विधानसभा चुनाव नतीजे: सहयोगी दलों की दबाव की राजनीति से भाजपा हुई सतर्क

Praveen Upadhayay's picture

RGA News दिल्ली

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों में भाजपा की हार के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में उसके सहयोगी दलों ने दबाव की राजनीति शुरू कर दी है। इससे भाजपा नेता भावी स्थिति को लेकर सतर्क हो गए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान के ट्वीट के बाद यह मामला गरमाने लगा है। गौरतलब है कि पीडीपी के साथ गठबंधन टूटने और तेलुगु देशम व रालोसपा के एनडीए से बाहर जाने के बाद भाजपा की समस्याएं लगातार बढ़ी हैं।

Pages

Subscribe to RSS - राजनीति

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.