निदा खान के खिलाफ जारी किया गया फतवा तुगलकी फरमान: धर्मपाल

RGANews
निदा खान को इस्लाम से खारिज करने का फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि फतवे के नाम पर निदा खान को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार निदा के साथ है। धर्मपाल ने कहा कि अगर निदा की ओर से लिखित शिकायत मिली तो सरकार तुगलकी फरमान देने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेगी।