नगर निगम की कार्यवाही के बाद टैक्स जमा करने लगे दुकानदार
बरेली न्यूज ब्यूरो राजबहादुर शर्मा
बरेली नगर निगम की तरफ से बार पर कार्रवाई होने के एक दिन बाद ही बटलर प्लाजा के दुकानदार अपने टैक्स जमा करने को दौड़ लगाने लगे. शुक्रवार को सिविल लाइंस जोन के दुकानदारों, प्रतिष्ठान मालिकों से लेकर शहर भर के लोग कर जमा कराने के लिए निगम पहुंचे.
साल भर तक सूने पड़े रहने वाले नगर निगम के काउंटर पर लाइन लगाकर रकम जमा कराई. निगम के खजाने में दिन भर में 67 लाख रुपये इकट्ठा हो गया.
शहर में नौ करोड़ से ज्यादा बकाया