शिमला न्यूज: संवाददाता
हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत सोलन, शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर पवन हंस एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू होगी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शिमला के सांसद वीरेंद्र कश्यप के प्रश्न के उत्तर में बताया की उड़ान योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत पवन हंस को चंडीगढ़ से कसौली, शिमला से चंडीगढ़ वाया कसौली, कसौली से शिमला तथा शिमला से कसौली के बीच हवाई सेवाएं प्रदान करने का लाइसेंस प्रदान किया गया है।