RGA न्यूज: काले गुब्बारे उड़ाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ जाहिर की अपनी नाराजगी

नई दिल्ली: RGA न्यूज
कालकाजी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित प्रदर्शन में नाराज कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे उड़ाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदशर्नकारियों ने केंद्र की मोदी और केजरीवाल सरकार का पुतला भी फूंका।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुभाष चोपड़ा ने कहा कि मोदी और केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। महंगाई से लोग त्रस्त हैं तो युवा बेरोजगारी के शिकार हैं। व्यापारियों पर सीलिंग की तलवार लटक रही है। मोदी और केजरीवाल सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं।