बरेली का शिक्षा विभाग एक भी शिक्षक की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं मान रहा, कोविड पोर्टल पर नहीं एक भी नाम


RGA news
पंचायत चुनाव के बाद से जिले में 36 शिक्षकों की हुई मौत, पोर्टल पर मौत दर्ज न कर छिपाए आंकड़े।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की मौत को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।शिक्षक संगठन सरकार को हर रोज घेर रहे हैं। शासन से जारी पत्र के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग ने पंचायत चुनाव की ड्यूटी के बाद कुल तीन शिक्षकों की ही मौत कोविड से होना माना था।