महामारी के दौर में जरूरतमंदों व बुजुर्गों को बांट रहे राशन, प्रयागराज में कई संस्थाएं बनी हैं मददगार
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_06_2021-relief_package_21703768.jpg)
RGA news
बुजुर्गों और जरूरतमंदों को चिह्नित कर राशन किट व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है
राष्ट्रीय सनातन सेना के किन्नर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव कौशल्या नंदगिरी उर्फ टीना मां की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों और बुजुर्गों को राशन बांटा। इसी क्रम में बुधवार को नैनी के चक दोंदी अरैल में पांच क्विंटल राशन बांटा।