दबंगई दिखातीं तकनीक की ताकतें: टेक कंपनियां और इनके अरबपति निवेशक अपनी दबंगई से भारत और अन्य देशों को हांकना चाहते हैं
RGAन्यूज़
बिग टेक कंपनियां अपनी दबंगई से भारत और अन्य देशों को हांकना चाहते हैं।
भारत सरकार अपनी आजादी को इन नव-उपनिवेशवादियों के सामने गिरवी रखने को तैयार नहीं है। उसने स्पष्ट कर दिया है कि बिग टेक माध्यम मात्र हैं और उस पर चर्चा नियमित करने का अधिकार सिर्फ भारत की चुनी हुई संसद को है।