स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

गरीबों को सरकार का 'आयुष्मान', 5 लाख तक मुफ्त इलाज

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज कानपुर 

उन्नावः केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीब व कमजोर परिवारों को पांच लाख रुपये तक निशुल्क चिकित्सा का लाभ पहुंचाएगी। जरूरतमंदों तक योजना को पहुंचाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। 30 अप्रैल को जिला प्रशासन ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित 119 गांवों से योजना की शुरुआत करेगा। 

पैरासिटामोल जैसी मामूली दवा नहीं है जिला अस्पताल में

Praveen Upadhayay's picture

(चंपावत जिला अस्पताल में डॉ का इंतजार करते मरीज)

RGA न्यूज (ब्यूरो चीफ) तुलसी शर्मा 

 नाम बड़े और दर्शन छोटे। ये कहावत जिले के सबसे बड़े अस्पताल जिला अस्पताल पर फिट बैठती है। जिला अस्पताल में बुखार में काम आने वाली पैरासिटामोल जैसी मामूली दवा उपलब्ध नही है। यहीं नहीं कैल्शियम और आयरन की गोलियां उपलब्ध होने के बाद भी मरीजों को नहीं मिल पा रही है। इन दवाओं की क्वालिटी जांचने के लिए सैंपल दिल्ली की लैब में भेजे गए हैं। सही रिपोर्ट आने के बाद ही ये दवाइयां मरीजों को दी जा सकेंगी।  

रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडरों की भरमार ये वेंडर यात्रियों को खाद्य पदार्थों के नाम पर बीमारी बेच रहे

Raj Bahadur's picture

RGANews

रेल यात्रियों को ‘बीमारी बेच रहे अवैध वेंडर​

रेलवे स्टेशनों पर अवैध वेंडरों की भरमार हो गई है। ये वेंडर यात्रियों को खाद्य पदार्थों के नाम पर बीमारी बेच रहे हैं।

बीते एक सप्ताह में करीब 15 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब रेल यात्रियों की स्टेशन पर खरीदा गई सामग्री खाते ही तबीयत बिगड़ गई। किसी को अचानक उल्टी शुरू हो गई तो किसी को दस्त। यह शिकायत रेलवे बोर्ड तक की गई है। रेलवे बोर्ड ने स्वास्थ्य निरीक्षकों से फूड सैंपलिंग करके कार्रवाई का निर्देश दिया है। आरपीएफ को भी अवैध वेंडरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

मौसम बदलते ही जिला अस्पताल में लगी मरीजों की लंबी कतार

Raj Bahadur's picture

RGANews

करवट लेते ही बीमारियों ने हमला बोल दिया है। जिला अस्पताल में बीते तीन दिनों में मरीजों की संख्या 4 हजार से अधिक पहुंच गई है। सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार लग रही है। हालत यह है कि दो बजे ओपीडी बंद होने के बाद भी मरीज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे हैं।

मरीजों को मिलने जा रही है बरेली जिला अस्पताल में इलाज कराने के दौरान एक बड़ी सहूलियत 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली संवाददाता 

जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है. दोनों अस्पतालों के बीच सड़क पर अब पुल बनने जा रहा है. इससे सड़क पर आए दिन जाम में स्ट्रेचर नहीं फंसेगे. अस्पताल प्रबंधन ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. जल्द ही बजट आने के बाद पुल निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

महाराण प्रताप मंडलीय चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग सड़क पार है. इस पुरानी बिल्डिंग में हड्डी, बर्न वार्ड समेत आपरेशन थिएटर और मेस है. अक्सर इमरजेंसी से मरीजों को स्ट्रेचर पर वार्ड में ले जाते समय जाम लग जाता है।

जिला अस्पताल में मरीजों को होगा आराम होने जा रहा ये खास काम

Raj Bahadur's picture

RGANews

 जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। दोनों अस्पतालों के बीच सड़क पर अब पुल बनने जा रहा-

जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। दोनों अस्पतालों के बीच सड़क पर अब पुल बनने जा रहा है। इससे सड़क पर आए दिन जाम में स्ट्रेचर नहीं फंसेगे। अस्पताल प्रबंधन ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जल्द ही बजट आने के बाद पुल निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

प्राथमिक विद्यालयों में हो रही प्रतियोगिता, बच्चे सीख रहे ये खास बातें

Raj Bahadur's picture

RGA News in

जापानी बुखार से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाएगा। सीएमओ ने एबीएसए के जरिये सभी स्कूलों में वाद-विवाद, कला, गीत प्रतियोगिता कराने को कहा है। इस प्रतियोगिता में बच्चे सीखेंगे कि उनको क्या करना है और किससे बचना है।

ग्रामीणों के चंदे से बना था सरकारी होम्यो अस्पताल, स्थानान्तरण पर जताया विरोध

Raj Bahadur's picture

RGA News

प्रदेश सरकार की नीति के तहत राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल अमारी बाजार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दौली स्थानान्तरित कर दिया गया है। इस निर्णय के विरोध में शनिवार को अमारी बाजार और आसपास के ग्रामीण सड़क पर उतर विरोध जता रहे हैं। 

फिजियोथेरेपिस्ट समेत 17 पदों पर मौका

Raj Bahadur's picture

RGA News

वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में ग्रुप-सी और ग्रुप-बी के कुल 17 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इनमें फिजियोथेरेपिस्ट, जूनियर टैक्नीशियन, ईसीजी टैक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, फार्मासिस्ट के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2018 है। पदों का विवरण इस प्रकार है :

फूड प्वॉइजनिंग के चलते स्टेप बाय स्टेप स्कूल के 30 छात्र बीमार, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Raj Bahadur's picture

RGA News

 छात्रों की तबियत बिगड़ने के बाद जांच के लिए स्टेप बाय स्टेप में जाते पुलिसकर्मी

नोएडा के सेक्टर 132 में स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल में गुरुवार को संदेहजनक स्थिति में फूड प्वॉइजनिंग के चलते एक-एक कर 30 छात्रों की तबियत बिगड़ गई। छात्रों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआई आर दर्ज कर ली है।

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.