स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

ओपीडी खुलते ही उमड़े हजारों मरीज, काउंटर पर धक्कामुक्की

Raj Bahadur's picture

RGANews

दो दिन बंद रहने के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुली तो मरीजों का मेला लग गया। पर्चा काउंटर से लेकर पैथोलॉजी, दवा काउंटर और ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लगी थी।

जल्दबाजी व पहले दिखाने के चक्कर में कई बार मरीजों में धक्कामुक्की भी हुई और झगड़े की नौबत आ गई। किसी तरह अन्य मरीजों व स्टाफ ने स्थिति को संभाला। ओपीडी का समय बीत जाने के बाद भी मरीज की भीड़ लगी रही। सोमवार को ओपीडी में 4700 मरीज पहुंचे, इनमें से 2022 नए रजिस्ट्रेशन थे। जबकि इस समय आम दिनों में ओपीडी तीन हजार के आसपास रहती है, इनमें नए मरीजों की संख्या 1400 से 1500 के बीच होती है

खुद का तरोताजा रखने के लिए भी रक्तदान जरूरी

Raj Bahadur's picture

RGANews

मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का’। शायद इसी लिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। बृहस्पतिवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला संयुक्त चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या में राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों, क्लबों से जुड़े लोगों के अलावा सरकारी कर्मचारी रक्तदान करने पहुंचेंगे। आप भी शिविर में आकर रक्तदान कर सकते हैं।

बरेली में पैथोलाजी में डिजिटल हस्ताक्षर से चल रहा खेल​

Raj Bahadur's picture

RGANews

 बरेली में पैथोलाजी सेंटरों में डिजिटल हस्ताक्षर का बड़ा खेल चल रहा है। डाक्टरों के डिजिटल हस्ताक्षर के जरिये मोटी कमाई की जा रही है। अब सीएमओ ने इसे अमान्य कर दिया है और निर्देश जारी कर दिया है कि पैथोलाजी रिपोर्ट में पेन से किए हस्ताक्षर ही मान्य होंगे।

आइवीआरआइ में भारत के पहले अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय में सर्जरी शुरू

Praveen Upadhayay's picture

पशुओं के सुरक्षित ऑपरेशन के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में देश का पहला आधुनिक चिकित्सालय बनकर तैयार हो गया है।...

RGA न्यूज बरेली संवाददाता 

मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप जांच शिविर आयोजित 

Praveen Upadhayay's picture

मधुमेह को धीमी मौत के नाम से जाना जाता है। शरीर के पैंक्रियाज में...

RGA न्यूज फैजाबाद ब्यूरो चीफ रोहित तिवारी 

पूराबाजार (फैजाबाद) : मधुमेह को धीमी मौत के नाम से जाना जाता है। शरीर के पैंक्रियाज में इंसुलिन का पहुंचना कम हो जाता है और खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाने के कारण व्यक्ति कई बीमारी का शिकार बन जाता है। जीवन शैली को शारीरिक श्रम व अन्य प्रयोग कर शुगर से बचाया जा सकता है। यह बात बाकरगंज में आयोजित मधुमेह व उच्च रक्तचाप जांच एवं उपचार के लिए लगाए गए निशुल्क शिविर में मुख्य अतिथि डॉ. एके मिश्र ने कही।

राजस्थान में भी ई-सिगरेट पर बैन की तैयारी, अब तक सात राज्यों में रोक

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज जयपुर। राजस्थान में अब ई-सिगरेट पर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, केरल, कर्नाटक, मिजोरम और उत्तर प्रदेश में ई-सिगरेट पर रोक लगाई जा चुकी है।

ई-सिगरेट के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता को इस बारे में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देश पर वीनू गुप्ता ने पांच चिकित्सकों की एक टीम बनाई है।

दिल्ली में आज का दिन सबसे गर्म, पारा 45 डिग्री पहुंचा, अगले दो दिन राहत की संभावना नहीं

Raj Bahadur's picture

RGANews

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार का दिन अभी तक के सबसे गर्म दिनों के तौर पर दर्ज किया गया, जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक अगले दो दिनों में भी इस झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि शहर में शनिवार को अभी तक का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के सामान्य तापमान से पांच डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

जैसलमेर से ज्यादा गर्म रही दिल्ली, अगले 5 दिन भी पड़ेंगे भारी

Raj Bahadur's picture

RGANews

राजधानी दिल्ली मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर से भी ज्यादा गरम रही। दिल्ली के पालम इलाके में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा जबकि जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके पहले 24 मई को 2013 में सफदरजंग इलाके में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था।

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.