स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

गंदगी से पटे पड़े नाले, क्षेत्र में मच्छरों का आंतक

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज औरया/इटावा 

शासन प्रशासन के लाख दावों के बाद भी बकेवर में सफाई व्यवस्था कि स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। नगर निगम हो या गांव कस्बे का एरिया, हर तरफ गंदगी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। नाले की सफाई न होने के कारण नाले का पानी सड़कों पर फैलने लगा है। जिससे क्षेत्र में मच्छरों का आतंक फैला हुआ है। वहीं बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

जम्मू-कश्मीरः डॉ. निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा, कविंद्र गुप्ता होंगे नए डिप्टी सीएम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज जम्मू कश्मीर 

रियासत की सियासत में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल हुआ है। भाजपा अब डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के स्थान पर अब स्पीकर रह चुके कविंद्र गुप्ता को डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी में हैं। हालांकि भाजपा की ओर से अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हालांकि रविवार देर रात डिप्टी सीएम के अचानक इस्तीफे देने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि स्पीकर कवीन्द्र गुप्ता रियासत के नए डिप्टी सीएम हो सकते हैं। भाजपा आलाकमान द्वारा उनके नाम पर मुहर लगाए जाने की सूचना है। वर्तमान डिप्टी सीएम डा. निर्मल सिंह को स्पीकर बनाया जा सकता है।

बचपन के दर्द ने बनाया 'एंबुलेंसमैन', संकल्प- सड़कों पर नहीं तड़पे कोई और न जाए कोई जान

Praveen Upadhayay's picture

पिता के सड़क हादसे में घायल होने के बाद समय पर मदद ने मिलने के दर्द ने हिमांशु कालिया को 'एंबुलेंस मैन' बना दिया। वह सड़क हादसे में घायल लोगाें के लिए फ्री एंबुलेंस सेवा देते हैं 

RGA न्यूज अमृतसर 

छह लाख बच्चों को खसरा-रूबेला के टीके लगाए जाएंगे

Praveen Upadhayay's picture

जिला में बुधवार से शुरु होने वाले खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अभियान में जिला के 9 महीने से 15 वर्ष तक के 637284 बच्चों को इन दो बिमारियों से बचाव के टीके लगाए...

RGA न्यूज गुड़गांव

जिला में बुधवार से शुरू होने वाले खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. बी के राजौरा ने बताया कि इस अभियान में 9 महीने से 15 वर्ष तक के 637284 बच्चे को खसरा तथा रूबेला बिमारियों से बचाव के टीके लगाए जाएंगे।

देश के रक्षा राज्यमंत्री का बयान, स्वास्थ्य सेवाओं पर ढाई गुना खर्च करेगी केंद्र सरकार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज आगरा 

देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्र सरकार अब ढाई गुना बजट खर्च करेगी। अभी तक जीडीपी का केवल एक फीसदी ही स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता रहा है, लेकिन केंद्र सरकार अब इसे बढ़ाकर ढाई गुना कर रही है। 

प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है ताकि वह बीमारियों का महंगा इलाज भी करा सकें।

यह कहना है देश के रक्षा राज्यमंत्री डा. सुभाष रामराव भामरे का, जो मंगलवार को ताजनगरी के नौलक्खा में छावनी अस्पताल का लोकार्पण करने आए। 

ज्यादा सोडा पीने वाले बच्चों की याद्दाश्त हो जाती है कम

Raj Bahadur's picture

RGANews

सोडा, बोतलबंद जूस या मीठे पदार्थों में शुगर (चीनी) की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। कई स्टडी में यह बताया गया है कि ज्यादा शुगर का सेवन करने से आपको मधुमेह, मोटापा और हृदय संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि जो बच्चें शुगर या सोडा जैसे पदार्थों का सेवन करते हैं। उनकी याद्दाश्त और दिमागी शक्ति दूसरे बच्चों के मुकाबले कमजोर होती है। इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान ज्यादा शुगर या बोतलबंद जूस का सेवन करने वाली महिलाओं के बच्चों को भी यही समस्या होती है।

डीएम के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 17 नर्सिंग होम और क्लीनिक सील

Praveen Upadhayay's picture

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 17 नर्सिंग होम और क्लीनिक को सील 

RGA न्यूज उत्तराखंड 

रेफरल अस्पताल गोगरी में सिजेरियन प्रसव की नहीं है सुविधा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बिहार 

रेफरल अस्पताल गोगरी में सिजेरियन प्रसव की सुविधा नहीं है। इस कारण यहां आने वाले गरीब मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर आर्थिक परेशानी होती है।

जबकि प्रत्येक दिन अस्पताल में 20 से 25 मरीज प्रसव कराने रेफरल अस्पताल पहंुचते हैं। लेकिन जब सिजेरियन प्रसव की स्थिति उत्पन्न होती है गरीब प्रसव पीड़िता के परिजन परेशान हो उठते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेफरल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने से यहां यह परेशानी है

Pages

Subscribe to RSS - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.