मटेरियल एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
आकू बिजनौर समाचार सेवा
आकू बिजनौर : किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने ब्लाक परिसर में धरना दिया। चेतावनी दी कि जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तब आंदोलन करेंगे।
बरेली संवाददाता
बस स्टैंड पर जानकारी पाने के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ता है. कौन से रूट की बस कब आएगी, इसकी जानकारी पूछताछ केंद्र के कर्मचारी को तक नहीं होती. यात्रियों की यह मुश्किल अब दूर होने वाली है.
बरेली रोडवेज की बसें घड़ी के हिसाब से चलेंगी, यानी रेलवे के पैटर्न पर. वे किस समय किस स्टैंड से निकलेंगी, कितने बजे गंतव्य तक पहुंचेंगी, यह सब तय रहेगा. इसी के अनुसार, रोडवेज बस अड्डों पर समय सूची लगाई जाएगी, इसी के अनुसार वहां उद्घोषणा की जाएगी.
पीलीभीत समाचार सेेवा
घुंघचाई पीलीभीत : किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है लेकिन चीनी मिल द्वारा गन्ना क्रय केंद्र बंद कर दिया गया। ट्रालियां भी क्रय केंद्र पर तौल के इंतजार में खड़ी हैं। सेंटर बंद किए जाने की जानकारी पर किसानों में विभाग के खिलाफ रोष देखा जा रहा है। क्रय केंद्र शुरू कराने की मांग की है।
पीलीभीत संवाददाता
घुंघचाई ( पीलीभीत) बाघ झाड़ियों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया।
पीलीभीत बाघ झाड़ियों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। सूचना के बाद भी विभाग के अधिकारी बाघ को जंगल की ओर ले जाने के लिए कोई कवायद नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों में आबादी क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी से दहशत देखी जा रही है।
बेतरतीब यातायात ने सोमवार को फिर छह लोगों की जान ले ली। खेरागढ़ मार्ग पर गिंट्टी लदे डंपर से हुआ हादसा
आगरा संवाददाता: बेतरतीब यातायात ने सोमवार को फिर छह लोगों की जान ले ली। खेरागढ़ में सरेंधी मार्ग पर डंपर ने डग्गामार जीप में भीषण टक्कर मार दी,जिससे जीप के परखच्चे उड़े गए। इसमें जीप सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। मरने वालों में चालक भी शामिल है। डंपर चालक फरार हो गया है।