जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में धरना जारी

Raj Bahadur's picture

RGA News

जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को भी धरना जारी रहा। लोगों ने कहा कि प्राधिकरण लागू कर जिले की जनता को परेशान व गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। फैसले को वापस नहीं लेने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। पिछले दिनों की भांति गुरुवार को भी चौघानपाटा गांधी पार्क में सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोग एकजुट हुए।

देवरिया में गांधी प्रतिमा के सामने शाम तक उपवास पर बैठे रहे भाजपाई

Raj Bahadur's picture

RGA News

पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को उपवास पर बैठे रहे। पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह दस बजे नगरपालिका परिषद स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठ गए। शाम तक चले उपवास में दल के अधिकांश विधायकों, सांसदों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- कृपया आदेश वापस लें, इसने एससी/एसटी एक्ट के प्रावधानों को कमजोर किया

Raj Bahadur's picture

RGA News

केन्द्र ने गुरूवार को सुप्रीम में कहा कि उनके एससी/ एसटी एक्ट को लेकर हालिया आदेश ने कानूनी के प्रावधानों को कमजोर किया है जिसके चलते देश को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सरकार ने आगे कहा कि जिन बेहद संवेदनशील मामलों का निपटारा किया जाता था उस पर शीर्ष अदालत के फैसले से देश में हंगामा, गुस्सा और अशांति का माहौल बना हुआ है।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की फार्चूनर को ट्रक ने मारी टक्कर

Raj Bahadur's picture

RGA News

चौकाघाट के पास बुधवार की रात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अलगू सिंह की फार्चूनर में टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची चेतगंज पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

अलगू सिंह मुगलसराय से फार्चूनर गाड़ी चलाते हुए भोजूबीर जा रहे थे। इसी दौरान पांडेयपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। अलगू सिंह ने ट्रक का पीछा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इसी दौरान पांच सवारियां लेकर आ रहा आटो ट्रक की चपेट में आने से बच गयी। पीछे से शोर मचाते आ रहे लोगों को देख चालक ने ट्रक सड़क पर रोकी और उतरकर भाग निकला। 

बारादरी क्षेत्र में निगम की टीम ने अतिक्रमण अभियान चलाया

Praveen Upadhayay's picture

 बरेली संवाददाता 
थाना बारादरी क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण अभियान जोर-शोर से चलाया जिसका लोगों ने विरोध किया लेकिन निगम की टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता दिखा कुछ लोगों ने अपना सामान अपने आप हटा लिया और बाकी नगर निगम की टीम ने विरोध के चलते अतिक्रमण हटाया।

मेयर से अतिक्रमण न हटाने की सिफारिश पड़ी महगीं

Praveen Upadhayay's picture

बरेली: बरेली संवाददाता अमरजीत सिंह

नगर निगम में जिसने भी नेता बनकर अतिक्रमण रोकने की सिफारिश लगाई उसको सबसे ज्यादा मुसीबत झेलनी पड़ी है. बुधवार को ई-रिक्शा चालकों की फरियाद लेकर गए नगर निगम पहुंचे मनजीत कोर को मिशन मार्केट का मामला उठाना महंगा पड़ गया.

मेयर ने कहा कि नाले पर बनी दुकानों को दो दिन के अंदर हटा लिया जाए. काफी दिनों से ई-रिक्शा चालकों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे अपने को भाजपा नेता बताने वाले मनजीत कोर को मेयर डॉ. उमेश गौतम ने जमकर लताड़ लगाई है.

शौचालय निर्माण में फिर साबित हुए फिसड्डी

Praveen Upadhayay's picture

बरेली संवाददाता 

बरेली: पंचायती राज विभाग की लापरवाही के कारण बरेली मंडल का शाहजहांपुर जिला ओडीएफ की रेस में लगातार पिछड़ता जा रहा है। शासन के आदेश पर चले विशेष अभियान में भी यहां के अफसरों ने किरकिरी करा दी। अधिकारियों व स्वच्छाग्रहियों की फौज लगाने के बाद भी शौचालय निर्माण का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया, जबकि पड़ोसी जनपद बदायूं ने शाहजहांपुर से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा लक्ष्य होने के बावजूद ज्यादा काम करा दिया।

Pages

Subscribe to राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज RSS

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.