दर्दनाक हादसा: ट्रक में लगी आग से जिंदा जला चालक                                          

Raj Bahadur's picture

RGA News

 हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव के जंगल में दुद्धी-हाथीनाला मार्ग पर सोमवार की रात चढ़ाई पर ट्रक बैक होकर पलटने से आग लग गई। इससे उसमें सवार चालक जिंदा जल गया। ट्रक डाला से क्लिंकर लादकर पटना जा रहा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि ट्रक चालक ही ट्रक के मालिक भी थे।

उन्नाव केस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, बेरहमी से पिटाई में पीड़िता के पिता की फट गई थी आंत

Praveen Upadhayay's picture

लखनऊ ब्यूरो 

उन्नाव मामले में रेप पीड़िता के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साबित हो गया है कि उसे बेरहमी से पीटा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने लिखा है कि मारपीट में उसकी बड़ी आंत फट गई थी। शरीर पर 14 स्थानों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।

ये चोट 6-7 दिन पुराने होने की भी पुष्टि हुई है। पीड़िता का पिता शॉक में चला गया था और सेप्टीसीमिया होने से शरीर में जहर फैल गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्लागंज घाट पर पीड़िता के पिता के शव का अंतिम संस्कार कराया।

गद्दे के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Praveen Upadhayay's picture

हरिद्वार समाचार सेवा

(हरिद्वार जिले ज्वालापुर की लाल मंदिर कॉलोनी स्थित गद्दे के गोदाम में अचानक आग लग गर्इ। आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया) 

10 अप्रैल को भारत बंद के ऐलान के बाद यूपी के कई जिलों में अलर्ट, धारा 144 यूपी में अलर्ट 

Praveen Upadhayay's picture

आगरा समाचार सेवा

जातिगत आरक्षण और बीती 2 अप्रैल को एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के विरोध में सवर्ण और ओबीसी संगठनों ने 10 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है। स्थिति को देखते हुए यूपी के कई जिलों में पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर धारा 144 लागू कर दी है।

पुलिस और प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश भर में वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सभी जगह भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि इस बार किसी भी प्रकार की हिंसा न हो। हालांकि कई सवर्ण और ओबीसी संगठनों ने 10 अप्रैल के आंदोलन को स्थगित कर दिया है।

युवती से रेप के मामले पर राहुल गांधी ने योगी को घेरा, विधायक बोला- मैं खुद चाहता हूं कड़ी सज़ा 

Praveen Upadhayay's picture

(राहुल गांधी  व  कुलदीप सिंह सेंगर) 

लखनऊ ब्यूरो चीफ 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे रेप के आरोप और रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत मामले पर सवाल उठाए हैं और योगी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने ट्वीट किया है कि 'बेटी बचाओ-खुद मारे जाओ।'

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, 'एक युवती भाजपा MLA पर बलात्कार का आरोप लगाती है| MLA को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस युवती के पिता को हिरासत में ले लेती है| उसके तुरंत बाद पुलिस कस्टडी में उनकी मृत्यु हो जाती है|वहीँ आरोपी भाजपा विधायक अभी भी खुले घूम रहे हैं|'

आज राजधानी की सभी जिला अदालतों में रहेगी हड़ताल: अधिवक्ताओं से मारपीट का मामला

Praveen Upadhayay's picture

दिल्ली समाचार सेवा

कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों के साथ मारपीट से नाराज शाहदरा बार एसोसिएशन ने सोमवार को कामकाज ठप रखा। बार के वकीलों का कहना है कि जब तक पीसीआर कर्मियों को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी की सभी जिला अदालतों में हड़ताल रहेगी।

राशिफल 10 अप्रैल 2018ः वृश्चिक राशि के लिए भाग्यवृद्धि का दिन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि आज आप घर की बातों के प्रति अधिक ही ध्यान। परिजनों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण चर्चा करेंगे तथा घर की कायापलट करने के लिए कुछ नई साज-सजावट का विचार करेंगे। आज आपको अपने कार्य में संतोष का अनुभव होगा। स्त्रियों की ओर से सम्मान मिल सकता है। 

राज्य सरकार ने प्रदेश की सात तहसीलें और 87 गांव सूखाग्रस्त घोषित

Praveen Upadhayay's picture

लखनऊ ब्यूरो चीफ रामजी यादव

दो जिलों की तीन तहसीलों के 87 गांवों को भी सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चंद्रा ने इस बारे में संबंधित जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है। 

लखनऊ राज्य सरकार ने प्रदेश की सात और तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है। दो जिलों की तीन तहसीलों के 87 गांवों को भी सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चंद्रा ने इस बारे में संबंधित जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है।

राम कथा सुनने मात्र से होती है मन की शुद्धि

Praveen Upadhayay's picture

(तुलसी दास का रामचरित्र मानस समूचे मानव समाज के लिए आचार संहिता के समान है।) 

बस्ती समाचार सेवा

Pages

Subscribe to राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज RSS

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.