RGA न्यूज: युवा किसान कांग्रेस अधिकार रैली का जोरदार स्वागत

RGA न्यूज बरेली
युवा- किसान अधिकार पदयात्रा बरेली पहुंची जिसको भाई महेंद्र सिंह जी अध्यक्ष यूथ कांग्रेस लोकसभा बरेली के सानिध्य में जिला यूथ कांग्रेस कमेटी ने बरेली बाईपास परसाखेड़ा जीरो पॉइंट से रिसीव किया जहां पदयात्रा में शामिल सभी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कई सौ यूथ कांग्रेसियों के साथ शानदार स्वागत सभा के बाद वहां से यात्रा शुरू की गई जिसमें सभी कांग्रेसी साथियों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया