बरेली न्यूज: नए डीएम वीरेंद्र कुमार ने संभाला कार्यभार
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
बरेली गर्मी आते ही मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है मनुष्य को तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है छोटे-छोटे बच्चों को तरह तरह की बीमारी लग रही है प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता मच्छरों से कई ऐसी घातक बीमारी है जिसके नाम पर डॉक्टर तरह-तरह के चेकअप करवाते हैं और इलाज करते हैं यदि इन मच्छरों का नगर निगम के द्वारा कुछ इस प्रकार कीटनाशक केमिकल का गलियों में बाजारों में केमिकल द्वारा फागिंग कराई जाए जिससे लोगों को बीमारियों का सामना ना करना पड़े जिस तरह से जितनी गर्मी पड़ती जाएगी मच्छरों का प्रकोप उतना ही ज्यादा बढ़ जाएगा इसलिए नगर निगम व प्रशासन को बरेली बरेली के आसपास के गांव क्षेत
बरेली न्यूज
बरेली जिले के अधिकांश क्षेत्र में बंदरों ने जनता को परेशान कर रखा है कभी किसी के कपडे़ ले जाते हैं तो कभी किसी को काट लेते हैं आये दिन कोइ न कोइ घटना होती रहती है लेकिन कभी किसी भी अधिकारी काकभी इस और ध्यान नहीं जाता परेशानी 70% सभी को है कृपया इस क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारी ध्यान दें जिससे क्षेत्रों की बंदरों से समस्या का निदान हो सके
बरेली RGA न्यूज
ब्यूरो चीफ
RGA न्यूज बरेली:
बड़े ही शर्म की बात है कि महाराज विक्रमादित्य के बारे में देश को लगभग शून्य बराबर ज्ञान है, जिन्होंने भारत को सोने की चिड़िया बनाया था, और स्वर्णिम काल लाया था
उज्जैन के राजा थे गन्धर्वसैन , जिनके तीन संताने थी , सबसे बड़ी लड़की थी मैनावती , उससे छोटा लड़का भृतहरि और सबसे छोटा वीर विक्रमादित्य...
अवागढ़। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की शिकार बालिकाओं की सेहत में सुधार नहीं हुआ है। सोमवार को छात्राओं ने चक्कर और पेट दर्द की शिकायत की। इस पर चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं की जांच की। इस दौरान बीएसए एसपी सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान दो शिक्षिकाएं डेढ़ घंटे की देरी से विद्यालय पहुंचीं। उधर, सोमवार से शुरू वार्षिक परीक्षाओं में 100 में से 32 छात्राओं ने भाग लिया।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 55 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई थीं। इनमें से चार छात्राओं को आगरा रेफर किया गया था। हालांकि तीन दिन बाद भी
ढोलना क्षेत्र के ग्राम नौगंवा में नहर के किनारे पुलिस ने एक शव को गड्ढे से बरामद कर लिया। शव सड़ी गली अवस्था में मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
घरेलू रसोई गैस का सरकारी काम में इस्तेमाल
बरेली RGA न्यूज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस की कालाबाजारी को लेकर सब्सिडी जैसा कार्य किया इससे कालाबाजारी रुक सके यहां पर भाजपा के मेयर उमेश गौतम अतिक्रमण अभियान जोरों-शोरों से चला रहे हैं यहां अभियान में भी गरीबों को ही नुकसान पहुंचाया जा रहा है अभियान में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि सरकारी कार्य में पूरी तरह से गैरकानूनी है गरीबों की गैस घरेलू गैस सरकारी कार्य में लगाना क्या यह वैध है क्या फिर गरीबों के लिए ही वैध अवैध है
महानगर में लूट-छिनैती की वारदात को अंजाम देकर एएमयू के एसएस नार्थ हॉल के रूम नंबर 42 में जा छिपने वाले नितिन उर्फ माया गैंग के खास सदस्य 20 हजार के इनामी जफर सुपारी को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया।
RGA न्यूज अलीगढ