दस-दस के नोटों पर छात्रा लिखकर लाई थी नकल, सचल दस्ते ने पकड़ लिया
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में बरेली कॉलेज सेंटर पर एक छात्रा ने नकल लाने के लिए 10-10 के नोटों का सहारा लिया। इससे पहले की वह नोटों पर लिखी नकल को कापी पर उतार पाती, सचल दस्तों की नजर उसपर पड़ गई। संदेह होने पर उसके पर्स की तलाशी ली गई तो नोटों पर नकल लिखी मिली। इसके बाद छात्रा को नकल में बुक कर दिया गया। वहीं एक छात्रा परीक्षा के दौरान ही बेहोश होकर गिर गई।