मथुरा बरसाने की लठमार होली

RGA NEWS
(हादसा)
सीतापुर: ये क्या किया भगवान अब मुझे कौन संभालेगा। वह तो अपनी मां के अंतिम दर्शन को जा रही थी लेकिन ऐसी अनहोनी हुई कि अब घर से एक साथ चार अर्थियां उठेंगी। यह बोझ अब सहा नहीं जाएगा। हादसे के बाद बदहवास हुए संजय बार-बार यही दोहरा कर बेहोश हुआ जा रहा था। रामकोट के हेमपुर नेरी के पास हुई दुर्घटना में उसकी पत्नी ऊषा, बच्चे शिवम व सरहज की मौत हो गई। वहीं घटना से कुछ देर पहले ही सास की मौत का गम भी उसे साल रहा था। ट्रक व टैम्पो की टक्कर में संजय के परिवार के साथ कई अन्य परिवारों की खुशियां भी तबाह हो गईं।
RGA NEWS
RGA NEWS: (समाचार सेवा)
दिल्ली: नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने चीन के इरादों को लेकर एक बार फिर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि चीन बहुत तेजी से आर्थिक और सैन्य क्षमता बढ़ा रहा है। लांबा ने कहा कि यह हमारे देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि बॉर्डर पर वह लागातर आक्रामक बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिलीगुड़ी कॉरिडोर और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर झड़पें बढ़ रही हैं उससे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी लगातार सीमा पर अतिक्रमण कर रही है। वहीं आर्मी चीफ विपिन रावत ने कहा कि दोकलम मामले में बॉर्डर पर सब ठीक है चिंता करने की कोई बात नहीं है।
RGA NEWS: (समाचार सेवा)
दिल्ली पुलिस में A.C.P बताकर, लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला शतिर ठग अय्यूब खान उर्फ सजंय फर्जी आई0कार्ड, पुलिस कैप, वायरलैस सैट एवं नीली बत्ती की गाडी सहित गिरफ्तार किया गया।
RGA NEWS: (समाचार सेवा)
राजधानी लखनऊ में पहली बार 21 और 22 फरवरी को यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। सरकार ने बिजनेसमेन के लिए आकर्षक व व्यावहारिक औद्योगिक विकास नीति जारी की है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे।
RGA NEWS (. समाचार सेवा)
RGA NEWS
केन्द्र सरकार मॆ P.N.B मॆ हुए 11300 करोड़ के घोटले के विरोध मॆ बरेली कॉंग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा