RGA न्यूज: चम्पावत समेत जिले के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश

चंपावत:RGA न्यूज
चंपावत:RGA न्यूज
बरेली:RGA न्यूज
बरेली में होली पर काटने के लिए ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 36 गौवंशीय पशुओं को सिरौली पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ लिया। इस दौरान पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ भी हुई। इसके बाद पशु तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए।
गुरुवार सुबह तीन बजे घेराबंदी कर थाने के सिपाहियों और दरोगा सुधीर यादव ने ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बरेली: (RGA न्यूज)
सपा नेता की आला हजरत अस्पताल के आगे आठ बीघा क्षेत्रफल में निर्माणाधीन अवैध कालोनी बीडीए ने सील कर दी। इसमें बीडीए से ले आऊट मंजूर कराए बिना प्लाटिंग की जा रही थी। इसके साथ बीसलपुर रोड, फाइक इन्क्लेब, सुभाषनगर, श्याम कालोनी में भी बीडीए ने मानचित्र बिना मंजूर कराए चल रहे अवैध निर्माण सील कर दिए।
नई दिल्ली: (RGA न्यूज) विश्वविख्यात कंपनियों को तैयार सड़कों के टोल वसूली के ठेके देकर एकमुश्त रकम हासिल करने की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की स्कीम रंग लाने लगी है। इसके तहत 648 किलोमीटर लंबाई वाले नौ तैयार राजमार्गो पर टोल वसूली का ठेका हासिल करने के लिए आस्ट्रेलिया के मकोरी ग्रुप ने 9681.5 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई है। इन राष्ट्रीय राजमार्गो का संबंध मुख्यतया आंध्र प्रदेश तथा गुजरात से है।
नई दिल्ली:RGA न्यूज
कीर्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि CBI एक विश्वसनीय और जिम्मेदार एजेंसी है, यह अपना काम कर रही है, इसले अलावा मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
आपको बता दें कि मीडिया समूह में विदेशी निवेश की अनुमति दिलाने के लिये घूस लेने के मामले में पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से पूछताछ के लिये सीबीआई को एक दिन का रिमांड दिया गया है।सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को बुधवार को लंदन से लौटने के बाद चैन्नई से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।
नई दिल्ली: RGA News
रेल यात्रियों को रेलवे ने होली का तोहफा दिया है। अब क्रेडिट व डेबिट कार्ड से रेल यात्रा टिकट लेने पर मर्चेट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) के तहत बैंक पैसे नहीं लेंगे। अभी .25 प्रतिशत से .95 प्रतिशत तक एमडीआर शुल्क वसूला जाता है। ऑनलाइन व टिकट काउंटर दोनों से लिए जाने वाले यात्रा टिकट पर इससे छूट मिलेगी।
डिजिटल व कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक लाख रुपये तक के रेलवे टिकट को एमडीआर फ्री कर दिया गया है। मालूम हो रेलवे पिछले साल से ही ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग पर सर्विस टैक्स नहीं ले रहा है।
खुशियों के त्योहार होली के कई रंग आपने देखे होंगे। अवध की होली का जहां अपना मिजाज है, वहीं मथुरा और वृंदावन की होली के अपने ही अलग रंग हैं। यही वजह है कि अब शहरवाले होली के मौके पर सिर्फ अपनों को रंगों से रंग कर संतुष्ट नहीं होते बल्कि वह अलग-अलग जगहों की होली को अनुभव करना पसंद करते हैं। इसके लिए कोई बनारस का रुख करता है तो कोई बरसाना का, इन जगहों की होली में आखिर क्या खास है, यह जानने की कोशिश की हमने।
सफेद लिबास पहने वर्षों से जीवन के रंगों से दूर रहीं वृंदावन की विधवाओं ने अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण को साक्षी मानकर होली खेली। सामाजिक संगठन सुलभ इंटरनेशनल की पहल पर मंगलवार दोपहर राधागोपीनाथ मंदिर के प्रांगण में भव्य होली का आयोजन किया गया। वृंदावन और वाराणसी की हजारों विधवाओं ने फूल, गुलाल और रंगों से होली।
वृंदावन और वाराणसी से आई महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। वेदपाठी ब्राह्मण और संस्कृत के छात्र मंत्रोच्चार कर रहे थे। महिलाएं भजन गाते हुए नृत्य कर रहीं थीं। विधवाओं ने मंदिर में एक ओर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रपट पर भी गुलाल लगाया।
RGA न्यूज
झाँसी: (समाचार सेवा) अपर पुलिस निदेशक (रेलवे) बी. के मौरय एवं पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद बृजराज मीणा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपाधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक झाँसी ने चैकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर आलम पुत्र सहाबुद्दीन निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से बरामद तीन मोबाइल फोन एक परिचय-पत्र व 910 रूपये नकदी बरामद की गयी।कार्यवाही बाद जेल भेज दिया जाएगा।
RGA न्यूज
(प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विधेयक को लोकसभा में पेश करने की बुधवार को मंजूरी दी) .
नई दिल्ली: (समाचार सेवा) मानव तस्करी पर कड़ी सजा और पीड़ित को सुरक्षा व पुनर्वास का प्रावधान करने वाले मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) विधेयक 2018 को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विधेयक को लोकसभा में पेश करने की बुधवार को मंजूरी दी।