सर्वोच्च न्यायालय ने आगरा में कोविड मरीजों से निर्धारित से ज्यादा बिल वसूली मामले को संज्ञान में लिया
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-adalat1_21765123_7.jpg)
RGA न्यूज़
महामारी में कोविड अस्पतालों द्वारा ज्याद बिल बनाने पर सवाल उठे थे।
सत्यमेव जयते ट्रस्ट के शिकायती पत्र को सर्वोच्च न्यायालय ने जनहित याचिका के रूप में किया स्वीकार। कोविड अस्पतालों द्वारा निर्धारित से ज्यादा बिल लिए जाने वालों को न्याय दिलाने का किया था आग्रह। महामारी में कोविड अस्पतालों द्वारा ज्याद बिल बनाने पर सवाल उठे थे।