पति को छीन ले गया कोरोना वायरस, अब बच्चों की फिक्र ने छीनी रातों की नींद
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_06_2021-corona__defeat_21745067_0.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा में कई परिवारों की आर्थिक गाड़ी कोरोना के चलते पटरी से उतर गई है।
दो सप्ताह तक कोरोना संक्रमण से लड़़ने के बाद हार गया पति। पति की मौत ने आगरा में विधवा मीना को आर्थिक संकट में ढकेल दिया। चार नाबालिग बच्चों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। सरकार से मदद की दरकार।
आगरा, कोराेना संक्रमण से जूझते पति की जिंदगी के लिए मीना ने हर दिन और हर पल दुआ मांगी। दो सप्ताह तक संक्रमण से जूझने के बाद पति जिंदगी की जंग हार गया। मीना से एक ओर कोरोना ने पति को छीन लिया, दूसरी ओर बच्चों के भविष्य की फिक्र ने उसकी रातों की नींद छीन ली।