मेवात के गैंग ने पीएसी के दल नायक के खाते से निकाले थे एक लाख, पुलिस ने वापस कराए
RGA न्यूज़ आगरा समाचार
आगरा:- मेवात के गैंग ने ताज सुरक्षा में तैनात पीएसी के दल नायक काे शिकार बना लिया। परिचित बनकर उनको फोन किया। इसके बाद रुपये देने के बहाने खाते से एक लाख रुपये पार कर लिए। रेंज साइबर थाने में शिकायत मिलने पर पुलिस ने गैंग ट्रैस कर लिया। रकम खाते में होल्ड कराके बैंक के माध्यम से वापस करा दी।