Serial Murder: एक के बाद एक तीन युवतियों के मिले आगरा में शव, नहीं हुई किसी की शिनाख्त
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/31_05_2021-body_on_yamuna_expressway_21693842.jpg)
RGA news
यमुुुुना एक्सप्रेस वे पर झरना नाले के पास मिला युवती का शव।
अभी तक घटनाओं का पर्दाफाश तो दूर शिनाख्त तक नहीं कर पाई पुलिस। यमुना एक्सप्रेस के नीचे दूसरी युवती का शव मिलने से मिल रहे गलत संकेत। इससे पहले सिकंदरा के अंसल कोर्टयार्ड पर मिला था युवती का शव। उसकी भी नहीं हो पाई अब तक शिनाख्त
आगरा। खंदौली, सिकंदरा और उसके बाद एत्मादपुर में युवती की हत्या कर शव फेंक दिया गया। युवती कहीं बाहर की प्रतीत हो रही है। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। तीनों घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं।