आगरा में किसान की हत्या की गुत्थी सुलझाने को इन सवालों के जवाब ढूंढ़ रही पुलिस
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_09_2021-murder_investigation_22056513_2.jpg)
RGA न्यूज़
शमसाबाद के नगला जामुनी में घर के बाहर सोते किसान की हुई थी हत्या। भाई ने अज्ञात के खिलाफ लिखाया है हत्या का मुकदमा। स्वजन किसी भी तरह की रंजिश होने से इन्कार कर रहे हैं। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है
आगरा में किसान की हत्या के मामले में पुलिस सुराग लगाने में जुटी है।
आगरा, शमसाबाद में किसान की हत्या के मामले में अभी तक गुत्थी उलझी हुई है। स्वजन किसी भी तरह की रंजिश से इन्कार कर रहे हैं। अब गुत्थी सुलझाने को पुलिस घटनास्थल के निरीक्षण में सामने आए सवालों के जवाब तलाश रही है।