पीपीपी माडल पर विकसित होंगे आगरा के तीन बस स्टैंड, शुरू हो गई तैयारी
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_10_2021-isbt1_22087732.jpg)
RGA न्यूज़
आइएसबीटी ईदगाह बिजली घर बस स्टैंड हैं सम्मिलित। मंत्री परिषद ने मंगलवार को अवस्थापना एवं औद्यौगिक विकास विभाग द्वारा जारी की गई पीपीपी गाइडलाइंस द्वारा निर्धारित बिड डाक्यूमेंट में संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। पहले चरण में 17 बस स्टैंड को चिन्हित किया है।
आइएसबीटी आगरा का सुंदरीकरण पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा।