आलू सस्ता और हरी सब्जियां महंगी, ऐसे हुआ ये सब


RGA न्यूज़
आलू सस्ता और हरी सब्जियां महंगी , पिछली साल की तुलना में आलू सस्ता है।
पिछली साल आलू से मोटा मुनाफा कमा चुके किसानों को अब आलू के भाव में मंदी टेंशन बढ़ा रही है। पिछली साल की तुलना में इस बार फुटकर में 20-25 रुपये प्रति किलो सस्ता बिक है। उधर भाव बढ़ने के इंतजार में किसान आलू की निकासी नहीं कर रहे हैं।