पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी : पीएम मोदी ने की थी तारीफ, जूता कांड ने छवि पर लगाया बट्टा


RGA न्यूज़
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी।
वर्ष 2014 के लोस चुनाव में संतकबीर नगर संसदीय सीट पर कमल खिलाने वाले पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी इस पिछड़े जिले के विकास और ख्याति बढ़ाने के लिए सदैव लगे रहे। उनके प्रयास से ही संतकबीर की धरती मगहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ था।