यूपी के इस जिले में मिले आठ हजार वर्ष पहले चावल होने के साक्ष्य, 10 हजार वर्ष पहले यहां बस्ती होने के प्रमाण


RGAन्यूज़
राज्य पुरातत्व विभाग के तत्कालीन निदेशकमें संतकबीर नगर के लहुरादेवा के टीले की खोदाई वर्ष 2001 से 2006 के बीच हुई थी तो वहां आठ हजार वर्ष पहले की धान की भूसी और चावल के दाने के साक्ष्य मिले थे
पाषाण कालीन स्थल लहुरादेवा और खोदाई में मिले साक्ष्य।