मोहाली में बोले सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू- वित्त मंत्री के साथ डॉक्टरों की बैठक कल, 19 जुलाई से पहले होगा विवाद का हल


RGA news
मोहाली में बोले सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू- वित्त मंत्री के साथ डॉक्टरों की बैठक कल, 19 जुलाई से पहले होगा विवाद का हलमोहाली में वित्त मंत्री के साथ डॉक्टरों की बैठक का आयोजन कल किया जाएगा।
सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सूबे के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह के साथ डॉक्टरों की बैठक बुधवार शाम को होगी। सिद्धू ने कहा कि डॉक्टरों ने जो 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है उससे पहले इस विवाद का हल कर दिया जाएगा।