यूपी के प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा, कार-कंटेनर टक्कर में प्रयागराज की प्रोफेसर समेत दो की मौत व दो घायल


RGA न्यूज़
होंडा सिटी कार में 32 वर्षीय अर्चिता पुत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव थीं। अर्चिता प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कालेज में बाटनी विभाग की प्रोफ़ेसर थीं। अंशी श्रीवास्तव 20 पुत्री मनोज श्रीवास्तव रचित पुत्र मनोज श्रीवास्तव अभिशांत पुत्र प्रदीप श्रीवास्तव भी थे। हादसे में अर्चिता व अंशी की मौत हो गई
सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। इनमें से एक प्रयागराज में सीएमपी डिग्री कालेज की प्रोफेसर थीं।