प्रयागराज में गंगा पर बने 100 वर्ष पुराने रेलवे ब्रिज पर ट्रेनों की गति 20 किमी प्रति घंटे निर्धारित, जानें वजह
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_08_2021-railway_bridge1_21924466.jpg)
RGA न्यूज़
झूंसी रेल ब्रिज 100 वर्ष से ज्यादा पुराना है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी इस पुल की देखरेख करतेे हैं। बाढ़ आने पर पुल के एक तरफ तटबंध की शिकायत आने पर दुरुस्त किया गया। इस बीच रेलवे ने झूंसी रेलवे ब्रिज पर काशन लगा दिया गया है।
प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ के कारण रेलवे ब्रिजों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।