पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार युवक की चली गई जान
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_08_2021-accident1_21931487.jpg)
RGA न्यूज़
फूलपुर के इस्माइलगंज का रहने वाला 23 वर्षीय शिवम पुष्पाकर पुत्र श्यामलाल माली का काम करता था। वह नगर पंचायत फूलपुर में सजावट करके वापस घर लौट रहा था। रास्ते में अनियंत्रित पिकअप वाहन ने साइकिल में टक्कर मारी थी। इससे उसकी मौत हो गई।
प्रयागराज के फूलपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
क्रासर युवक नगर पंचायत फूलपुर मे सजावट कर घर की ओर जा रहा था