डेल्टा प्लस की जांच के लिए प्रयागराज से BHU बीएचयू भेजे जाएंगे नमूने
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_07_2021-corona_delta_plus_variant_21807341_0.jpg)
RGA न्यूज़
जीनोम सिक्वेंसिंग से पता लगेगा कि कोरोना संक्रमितों में वैरिएंट डेल्टा प्लस है या नहीं।
माइक्रो बायोलाजी लैब की प्रभारी डा. मोनिका सिंह ने बताया कि नमूनों को वहां अनुमोदन नहीं मिला था। नमूनों की सिटी वैल्यू और कुछ आवश्यक कालम की पूर्ति में कहीं कमी से ऐसा हुआ। बताया कि इधर बीच संक्रमण के केस कम हो रहे हैं।