भाजपाइयाें को अपनी ही सरकार में करना पड़ा धरना-प्रदर्शन, जानें इसका कारण
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_07_2021-bjp_workers_opposed1_21820472.jpg)
RGA न्यूज़
भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुर्भाग्य है कि अपनी ही सरकार में हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
जसरा ब्लाक के परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी व एडीएम सिटी से विरोध जताया। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सांसद डाक्टर रीता बहुगुणा जोशी भी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध में शामिल हुईं फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।