एक कदम और बढ़ा बाइपास, सोत नदी के पुल का एप्रोच मार्ग भी पूरा


RGA news
एक कदम और बढ़ा बाइपास, सोत नदी के पुल का एप्रोच मार्ग भी पूरा
जेएनएन बदायूं शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए बने बाइपास पर निर्वाध आवागमन हो सकेगा। सोत नदी पर पुल का निर्माण भी पूरा करा दिया गया है जिस पर वाहनों का आवागमन तो शुरू हो गया था लेकिन एप्रोच मार्ग अधूरा था। अब उसे भी पूरा करा दिया गया है। वहीं इसे लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे उत्तराखंड से लेकर आगरा मथुरा रूट पर आवागमन आसान हो गया है।