ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़े गोमांस तस्कर

RGA न्यूज़ देहगांवा बदायूं
सोमवार सुबह करीब साढे दस बजे भूरे पुत्र फुंदन व वसीम पुत्र मु.उमर निवासी भवानीपुर खल्ली कोतवाली सहसवान एक बाइक से कट्टे में बंद कर गोमांस लेकर बेचने जा रहे थे। गांव भोयस में पहले से ही ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई...