लाखों बहाए, फिर भी नाले नालियां बुरे हाल
RGA न्यूज बदायूं
बदायूं : जहां सरकार शहर की सड़क से लेकर गलियों, नालियों, नाले की सफाई के लिए लाखों रुपया पानी की तरह बहा रही है लेकिन उस तरह से परिणाम दिखाई नहीं दे रहे हैं। मोटा बजट तो खर्च हो रहा लेकिन नालों की दशा में सुधार नहीं हो रहा है। शहर का ऐसा कोई नाला नहीं है जो कि गंदगी से अटा पड़ा न हो।