मढ़ीनाथ में ऐसी सड़क का हो रहा निर्माण, बन जाएगा तालाब

RGANews
स्मार्ट सिटी का दम भरने वाले जिम्मेदारों ने सिस्टम में सुधर करने की जगह उससे आंखे मूंद ली हैं। मढ़ीनाथ में ऐसी सड़क का निर्माण हो रहा है जो बारिश के दिनों में जलभराव कर देगा।
हजियापुर में तो नाले चोक हो चुके और गंदा पानी सड़क पर उतर आया है। नगर निगम मढ़ीनाथ और शांति निकेतन जैसे इलाकों में जल निकासी के लिए नाली और टूटी सड़कों का निर्माण कर रहा है। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि जो सड़क, नाली का निर्माण किया जा रहा है वो एकदम गलत है।