राशिफल 29 जून: देखिए शुक्रवार का दिन कैसा गुजरेगा आपका

RGA न्यूज राशिफल
पंडित कृष्ण मोहन शास्त्री
मेष:गणेशजी कहते हैं कि आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। क्रोध पर संयम रखें, अन्यथा आपके काम बिगड़ने की आशंका रहेगी। ऑफिस में अधिकारियों के साथ वाद-विवाद में ना पड़ें। आज के दिन मौन रहकर व्यतीत करना बेहतर रहेगा।
वृषभ:अत्यधिक कार्यभार और खानपान में लापरवाही से स्वास्थ्य खराब हो सकता है। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक बेचैनी अनुभव हो सकती है। प्रवास में विघ्न आने की आशंका होने से प्रवास न करें। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।