किसानों को मिली राहत, बारिश से बर्बाद फसल का मिलेगा मुआवजा
RGA न्यूज संवाददाता अमरजीत
बरेली: पिछले दिनों हुई बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा सरकार देगी. भारी बरसात के कारण किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई थी.किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन ने फसल नुकसान का सर्वे पूरा कर लिया है. सबसे ज्यादा नुकसान फरीदपुर तहसील में हुआ है.
यहां पर 216 हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है. यहां के प्रभावित 1509 किसानों को सरकार की तरफ से 29.16 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. जबकि कई किसानों को मुआवजे का लाभ नही मिल पाएगा क्योकि कई किसानों का नुकसान 33 प्रतिशत से कम है.