जो पायलट इंदौर-दुबई की पहली उड़ान लेकर गया, उसे वैक्सीन के लिए दो सेंटर भटकाया
RGA न्यूज़
टीका नहीं लगाया फिर भी आ गया मैसेज, झोनल अधिकारी को शिकायत के बाद लगाया गया वैक
इंदौर, दो साल पहले शुरू हुई इंदौर से दुबई की सीधी उड़ान को लेकर गए पायलेट सुनीश भार्गव और उनके परिवार को स्वास्थ्य विभाग की गलती के कारण परेशान होना पड़ा। दो सेंटरों पर भटकने के बाद उन्हें वैक्सीन लगाई गई। दरअसल यह सब गलती इस कारण हुई कि भार्गव को बिना टीका लगाए ही मैसेज प्राप्त हो गया, कि उन्हें टीका लग गया है।