कोरोना वैक्सीन ट्रायल को आगे आईं लाला जसवंत राय की दो पीढिय़ां, दस साल के प्रपौत्र का दिल्ली में टीकाकरण


RGA न्यूज़
कक्षा पांच में पढ़ता है शिवेन, तीन दिन तक विशेषज्ञ करेंगे निगरानी।
सुशीला जसवंत राय मेटरनिटी अस्पताल के चेयरमैन राजीव गुप्ता ने बताया कि उनका पौत्र शिवेन मेयो कालेज अजमेर में पांचवीं कक्षा का छात्र है। बताया कि भारत बायोटेक और आइसीएमआर की ओर से संचालित ट्रायल के लिए शिवेन को चुना गया था।