आपके स्वागत के लिए तैयार अधूरी तैयारी का मेला नौचंदी

(निगम प्रशासन आज (रविवार) रात से पटेल मंडप में कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू करने जा रहा है। इसी के साथ मेला भी शुरू होगा)
मेरठ संवाददाता
मेरठ: नगर निगम प्रशासन ने रविवार से नौचंदी मेला शुरू करने का दावा तो कर दिया, लेकिन मेला अभी भी बे-रंग है। पटेल मंडप की तैयारियां अधूरी हैं। निगम मेला कार्यालय ही नहीं खोल पाया है। दुकानें आधी अधूरी हैं। न ही सर्कस आया। आरोप है कि अफसर इस बार समय का सदुपयोग नहीं कर पाए।