लखनऊ

भ्रष्टाचार के आरोप में सीएम योगी ने दो जिलों के DM को किया निलंबित

Raj Bahadur's picture

RGANews

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं खरीद और सरकारी अनाज वितरण में गड़बड़ियों पर सख्त रूख अपनाते हुए फतेहपुर के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और गोण्डा के जिलाधिकारी जे.बी.सिंह समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री के पास खाद्य विभाग भी है। फतेहपुर में गेहूं खरीद में गड़बड़ी पायी गई थी। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 31 मई को खाद्य विभाग के विशेष सचिव और अपर आयुक्त ने गेहूं खरीद केन्द्रों की जांच की थी। जांच में पाया गया कि 13 मई के बाद से वहां कोई भी खरीद नहीं हुई थी और न ही इसका कोई औचित्य बताया गया था। 

उत्तर प्रदेश पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने खाली किया सरकारी बंगला, ये होगा नया पता 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज लखनऊ ब्यूरो राम जी यादव 

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है और वह दिल्ली रवाना हो गए हैं। मुलायम सिंह यादव बीती रात भी वी वी आई पी गेस्ट हाउस में रुके थे। इसके बाद वे सुबह 4 विक्रमादित्य मार्ग आ गए और दोपहर में सांसद संजय सेठ के साथ  निकल गए। इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक उनका सामान बंगले से निकाल लिया गया है।

15 दिन की मियाद पूरी

बंगला नहीं खाली करने पर अड़ीं मायावती, नोटिस भेजने की तैयारी

Raj Bahadur's picture

RGANews

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यदि तय समय सीमा में बंगला खाली नहीं किया तो राज्य संपत्ति विभाग उन्हें दोबारा नोटिस भेजेगा। इसके लिए कानूनी राय भी ली जा रही है। मायावती ने उस बंगले की चाभियां विभाग को लौटाई हैं जो उनके नाम से आवंटित ही नहीं है। 

यूपी एटीएस के एडीशनल एसपी राजेश साहनी की मौत की जांच

Raj Bahadur's picture

RGANews

यूपी एटीएस के एडीशनल एसपी राजेश साहनी के सुसाइड पर उठ रहे सवालों के बाद डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराने का फैसला किया है। यह जांच लखनऊ जोन केएडीजी राजीव कृष्ण को सौंपी गई है। वहीं, पीपीएस एसोसिएशन ने साहनी की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।

दरअसल एटीएस मुख्यालय में राजेश साहनी की खुदकुशी की घटना के बाद से तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। कोई इसे घरेलू कलह बता रहा है और कोई काम का प्रेशर। सवाल उठ रहे हैं कि जब साहनी छुट्टी पर थे तो उन्हें किसने और क्यों ऑफिस बुलाया?

मायावती ने खाली किया बंगला, स्पीड पोस्ट से भेजी चाबी

Raj Bahadur's picture

RGANews

 बसपा  प्रमुख मायावती ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुये लखनऊ में लालबहादुर शास्त्री स्थित बंगला नंबर छह खाली कर दिया और इसकी चाबियां राज्य सम्पत्ति अधिकारी को स्पीड पोस्ट के जरिये भेज दी है। 

जरुरतमंदों को 20 रुपये लीटर मिलेगा सरसों का तेल, जारी हुए आदेश

Raj Bahadur's picture

RGANews: ब्यूरो चीफ 

जून में बीपीएल राशनकार्ड धारकों को प्रति कार्ड के हिसाब से दो लीटर सरसों का तेज आवंटित किया जाएगा। गरीब और जरुरतमंदों को सरसों का यह तेल बीस रुपये प्रति लीटर की दर पर वितरित किया जाएगा। इसकी पुष्टि करते हुए उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि इसके लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दे दिए गए हैं। 

यह भी निर्देश दिए गए हैं कि तेल की गुणवत्ता व मात्रा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीपीएल परिवारों को सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर की दर से वितरित किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश के तीन भाजपा विधायकों को फिर धमकी, शव की फोटो भेज रंगदारी की मांग

Praveen Upadhayay's picture

भाजपा विधायकों को फिर धमकी

RGA न्यूज लखनऊ ब्यूरो 

भाजपा विधायकों को धमकी देने वाले की तलाश में एसटीएफ और एटीएस भले ही जुटी हो लेकिन उस पर कोई खौफ नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि कानपुर के भोगनीपुर, लखीमपुर और बदायूं के तीन विधायकों को एक बार फिर धमकी दी गई है। साथ ही रंगदारी जल्दी से देने की व्यवस्था करने को भी कहा गया। बदायूं के बिल्सी से विधायक को तो तीन बार धमकी मिल चुकी है। विधायकों ने अपने जिले के एसपी को इस धमकी से अवगत करा दिया है।

भाजपा विधायक को चौथी बार धमकी

सपा बसपा का गठबंधन होना लगभग तय

Raj Bahadur's picture

RGANews

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि एक बात साफ है कि सपा-बसपा गठबंधन होगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यह बात रविवार को जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में मेधावी छात्रों को लैपटाप वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। उनसे पूछा गया कि बसपा प्रमुख मायावती ने किसी भी राज्य में गठबंधन में सम्मानजनक सीटें न मिलने पर अकेले लड़ने की बात कही है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि इससे एक बात तो तय है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन होगा। 

सम्मान जनक सीटेंं मिले तो गठबंधन सम्भव

Raj Bahadur's picture

RGANews

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी गठबंधन के लिए मजबूर नहीं है। सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही गठबंधन या समझौते जैसी बात होगी। मायावती ने राष्ट्रीय अधिवेशन में गठबंधन पर स्थिति साफ की। कहा कि बसपा किसी भी राज्य में किसी भी चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ केवल सम्मानजनक सीटें मिलने पर गठबंधन-समझौता करेगी, अन्यथा अकेली चुनाव लड़ना ज्यादा बेहतर समझेगी। अधिवेशन में साफ किया कि बसपा यूपी सहित कई और राज्यों में गठबंधन करके चुनाव लड़ने पर बातचीत कर रही है। इसके बाद भी पार्टी सभी परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तैयार है।

UP: सीएम आवास पर रेप पीड़िता के परिजन ने की आत्मदाह की कोशिश

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज लखनऊ ब्यूरो चीफ 

अयोध्या में बच्ची रेप प्रकरण की पीड़िता के परिवारीजनों ने सोमवार मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन कर सामूहिक आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर पीड़ित पिता व परिवारीजनों के साथ मासूम की मां भी शामिल थी। पहले तो पीड़िता के परिवारीजनों को मुख्यमंत्री आवास जाने नहीं दिया गया। आत्मदाह की कोशिश करने पर मौके पर पहुंचे थाना गौतमपल्ली इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने पीड़िता को समझाया और सीएम आवास ले जाकर पीआरओ से मुलाकात कराई। 

Pages

Subscribe to RSS - लखनऊ

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.