भ्रष्टाचार के आरोप में सीएम योगी ने दो जिलों के DM को किया निलंबित

RGANews
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं खरीद और सरकारी अनाज वितरण में गड़बड़ियों पर सख्त रूख अपनाते हुए फतेहपुर के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और गोण्डा के जिलाधिकारी जे.बी.सिंह समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री के पास खाद्य विभाग भी है। फतेहपुर में गेहूं खरीद में गड़बड़ी पायी गई थी। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 31 मई को खाद्य विभाग के विशेष सचिव और अपर आयुक्त ने गेहूं खरीद केन्द्रों की जांच की थी। जांच में पाया गया कि 13 मई के बाद से वहां कोई भी खरीद नहीं हुई थी और न ही इसका कोई औचित्य बताया गया था।