जानिए उस शख्स के बारे में जिसने गायों की सेवा के लिए छोड़ दिया घर-परिवार
RGA News बरेली
यह खबर खास उनके लिए है, जो गौरक्षा के नाम पर उन्मादी हैं। और उनके लिए भी जो गोकशी से नहीं चूकते। यह संदेश है एक युवा का उस फसाद के खिलाफ जिसने बुलंदशहर में दो की जान ले ली। हर रोज सुबह उठकर गायों की सेवा करना, उनका चारा देना और बीमार हो तो पूरीदेखभाल करने वाले इस शख्स का नाम है मोहम्मद जाहिद हुसैन। ऐसा युवा, जिसने रूह में गंगा-जमुनी तहजीब को हर सांस के साथ जीते रहने का जज्बा पाल रखा है।