आस्था

जानिए उस शख्स के बारे में जिसने गायों की सेवा के लिए छोड़ दिया घर-परिवार

Praveen Upadhayay's picture

RGA News बरेली

यह खबर खास उनके लिए है, जो गौरक्षा के नाम पर उन्मादी हैं। और उनके लिए भी जो गोकशी से नहीं चूकते। यह संदेश है एक युवा का उस फसाद के खिलाफ जिसने बुलंदशहर में दो की जान ले ली। हर रोज सुबह उठकर गायों की सेवा करना, उनका चारा देना और बीमार हो तो पूरीदेखभाल करने वाले इस शख्स का नाम है मोहम्मद जाहिद हुसैन। ऐसा युवा, जिसने रूह में गंगा-जमुनी तहजीब को हर सांस के साथ जीते रहने का जज्बा पाल रखा है। 

कुंभ के दौरान घोषित होगी राम मंदिर निर्माण की तिथि : धर्मसभा में रामजी दास

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

 

अयोध्या में अविलंब राम मंदिर निर्माण की बढ़ती मांग के बीच निर्मोही अखाड़ा के रामजी दास ने आज कहा कि मंदिर निर्माण की तिथि अगले वर्ष की शुरूआत में प्रयागराज कुंभ के दौरान घोषित की जाएगी। मंत्रोच्चार के बीच भक्तमाल की बगिया में धर्मसभा को संबोधित करते हुए रामजी दास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की तिथि की घोषणा 2019 के कुंभ के दौरान प्रयागराज में होगी।

अयोध्या में परिवार संग उद्धव ठाकरे ने लक्ष्मण घाट में की सरयू आरती

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

 

अयोध्या में धर्मसभा में शामिल होने के लिए शिवसेना प्रमुख कड़ी सुरक्षा के बीच आशीर्वाद और सम्मान समारोह में पहुंच चुके थे।उनके साथ पत्नी रश्मि और बेटा आदित्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर हजारों की तादाद में शिवसैनिक और साधु-संत मौजूद थे। उधर विहिप व संघ ने धर्मसभा को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संघ प्रतिनिधियों से मंत्रणा कर धर्मसभा को सफल बनाने का संदेश दिया। दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को अयोध्या के ताजा घटनाक्रम का संज्ञान लेना चाहिए।

राम मंदिर निर्माण के लिए महंत परमहंस दास 6 दिसंबर को करेंगे आत्मदाह, की घोषणा

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

 

राम मंदिर निर्माण की मांग के समर्थन में हफ्तों तक आमरण अनशन करने वाले तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास छह दिसम्बर को आत्मदाह करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को यह ऐलान करते हुए आत्मदाह के 13 दिन पहले चिता पूजन किया। उन्होंने बाकायदा मंदिर के मुख्य द्वार पर लकड़ी की चिता बनाई और फिर स्वत: पूजन किया। इसके बाद चिता के मध्य खड़े होकर उन्होंने मोदी व योगी सरकार को जमकर कोसा।

शराफत मियां के नारों से गूंज उठी फिजा, मन्नत को उठे हाथ ​​

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

उर्से शराफती में मंगलवार को कुल की रस्म में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। काफी संख्या में अकीदतमंदों ने कुल में शरीक होकर खिराज-ए-अकीदत पेश की। नजारा यह था कि अकीदत के दीवाने दरगाह शाह शराफत से लेकर आसपास की सड़क और गलियों पर दिखाई दिए। कुल की रस्म शुरू हुई तो जो जहां था वहीं दुआ के लिए हाथ उठाकर खड़ा हो गया। कुल के बाद शहर की सड़कों पर जाम लग गया। कुल की रस्म में इस बार भी महिला और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुल्क में अमन चैन और कौम की सलामती की दुआ की और नफरत फैलाने वालों की मजम्मत की है।

श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल बरेली शाखा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

Praveen Upadhayay's picture

प्यार सांवरे नूं कीता की जुलम हो गया 

RGA News bly

हिन्दू मुस्लिम की एकता की पहचान है उर्से सुल्तानी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News bly

बरेली:- सीबीगंज थाना क्षेत्र परसाखेरा में उर्से सुल्तानी सम्पन्न हुआ उर्स में कुल की रस्म अदा की मौलाना जाकिर ने  कुल में मुल्क में अमन शान्ति के  लिए भी दुआ की गई उर्स में लगे मेले के नायब सदर मास्टर गुलाम मोहम्मद ने बताया के मेले में सभी धरमों के लोग आकर एकता  का पैगाम देते है। उन्होंने ने यह भी बताया के दरगाह पर लोग नेक मुराद मागने आते है ।  मेले में लगे सर्कस मौत का कुआ झूलों का सब मिल जुलकर आन्नद लेते हैे।उर्स में  डाक्टर रिजबान अन्सारी, इरफान अन्सारी, 90 किलो,  फुरकान,इसाक  मन्सूरी,असलम बकील, आदि मौजूद रहे ।

Pages

Subscribe to RSS - आस्था

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.