राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने मनाया अनाथ बच्चो के साथ दीपोउत्सव
RGA News देहरादून
दीपावली के पवित्र पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे। वे बुधवार की सुबह देहरादून पहुंचने के बाद हर्षिल गए। वहां पर उन्होने जवानों का हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही, पीएम ने सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत और आईटीबीपी के डीजी से मुलाकात की। अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह पौने दस बजे केदारधाम पहुंचेगे। पूजा अर्चना के बाद वो केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे।
RGA News bly
RGA News
RGA News bly
RGA News bly
बरेली:- सीबीगंज थाना क्षेत्र तिलियापुर वन्डिया से निकला 100 मीटर चादरों का जूलूस ।
RGA News bly
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि वे इस दिवाली पर राम मंदिर के मामले में एक अच्छी खबर लेकर अयोध्या जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान बुधवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर एक निजी चैनल से बातचीत में किया।
RGA News bly
RGA News bly
RGA News bly