शारदीय नवरात्र 10 अक्टूबर से प्रारम्भ, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और तिथियां
शारदीय नवरात्र प्रारम्भ की शुद्ध तिथि 10 अक्टूबर होगी और 18 अक्टूबर को नवमी होगी।
शारदीय नवरात्र प्रारम्भ की शुद्ध तिथि 10 अक्टूबर होगी और 18 अक्टूबर को नवमी होगी।
RGA न्यूज़
बरेली:- जोगी नबादा में 70 वर्षों से लगातार आयोजित रामलीला का विधिवत शुभारम्भ उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) श्रीमती रेखा आर्य जी , विधायक डॉ० डी. सी.वर्मा जी, के साथ किया व राम भक्तों को सम्बोधित किया।
RGA न्यूज़ बरेली
बरेली:- 02 अक्टूबर 2018 गांधी जयन्ती का पर्व जनपद में जगहों-जगहों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री तथा अमर शहीदों की भूतियों/चित्रों पर अनावरण माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। और बडे धूम धाम से हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया सभी सरकारी व अद्र्वसरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
RGA न्यूज़ बरेली
RGAन्यूज़ बरेली
RGA न्यूज़ बरेली
बरेली:- युवा बरेली सेवा क्लब ने आज गांधी जयंती के मौके पर गांधी मूर्ति गांधी उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाया और उनकी मूर्ति पर माला अर्पण करके युवाओं ने स्वचछता की शपथ ली गुलफाम अंसारी ने अपील की आज गांधी जयंती के मौके पर हम ये शपथ लेते हैं कि हम अपने शहर को गंदा नही रहने देंगे । हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने देश को स्वतच्छ रखें युवाओं का इसमे बहुत बड़ा योगदान होना चाहिए । इस मौके पर गुलफाम अंसारी , तफसीर अहमद, मोहम्मद मोमीन रज़ा, मुजाहिद अली, फुरकान अल्वी, अयान ,बंदेश सुयाल, चीनू जायसवाल , शशांक जौहरी आदि मौजूद रहे ।
RGA न्यूज़ बरेली
====================
आँखो में आंसू ला दिये इस कहानी ने .......
"अरे! भाई बुढापे का कोई ईलाज नहीं होता . अस्सी पार चुके हैं . अब बस सेवा कीजिये ." डाक्टर पिता जी को देखते हुए बोला।
"डाक्टर साहब ! कोई तो तरीका होगा . साइंस ने बहुत तरक्की कर ली है ."
"शंकर बाबू ! मैं अपनी तरफ से दुआ ही कर सकता हूँ . बस आप इन्हें खुश रखिये . इस से बेहतर और कोई दवा नहीं है और इन्हें लिक्विड पिलाते रहिये जो इन्हें पसंद है ." डाक्टर अपना बैग सम्हालते हुए मुस्कुराया और बाहर निकल गया .
RGA न्यूज़
बरेली:- कर्तव्य वैलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों को अन्न वितरण का कार्यक्रम श्री राम जानकी मंदिर हरुनगला में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा जी राजस्व निरीक्षक तहसील सदर बरेली,ट्रस्ट अध्यक्ष सुधीर कुमार सक्सेना जी,कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह जी,सदस्य अतुल पटेल जी,अरुन जी,पंकज पटेल ,अजीत सिंह,गौरव पटेल, सुरेश मिश्रा जी,दिनेश कटियार उर्फ डैनी, संदीप पटेल जी,विशाल पटेल आदि उपस्थित रहे
RGA न्यूज़ यूपी अयोध्या
अयोध्या:- निर्माण को लेकर रामनगरी के साधु-संत अब इंतजार के मूड में नहीं हैं। सरकार पर दबाव बनाने के क्रम में तपस्वी छावनी मंदिर के महंत परमहंस दास ने राममंदिर निर्माण के लिए एक अक्टूबर से आमरण अनशन करने का एलान कर दिया है।
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर जिला प्रशासन को भेज दी है। बताया कि एक अक्टूबर की सुबह से वह अनशन शुरू करेंगे और अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं हो जाता।
RGANEWS
इज्जतनगर श्री शिरडी साईं रक्षा धाम में बाबा के महा-परिनिर्वाण दिवस का शताब्दी वर्ष समारोह 30 सितंबर से आरंभ होगा। यह दशहरा उत्सव आयोजन 19 अक्तूबर तक चलेगा और विविध कार्यक्रम होंगे।
वार्ता में अनुप कुदेशिया ने बताया कि पहले दिन झांकी निकाली जाएगी। इस बार का मुख्य आकर्षण श्री साईंबाबा की कथा है जिसमें भाईजी वाचक हैं। आयोजन के दौरान रक्तदान शिविर, मेडिकल परीक्षण शिविर, बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम होंगे। वैभव चौधरी, सुमित सक्सेना, अमित, उमेश, प्रियांक, श्वेत सक्सेना, अर्पित आदि मौजूद रहे।