आस्था

उर्स के दौरान तीन दिन आला हजरत कार्यकर्ता चलाएगें लंगर

Praveen Upadhayay's picture

RGA News bly

बरेली:-आलाहजरत वेलफेयर सोसाइटी ने बिहारीपुर में की प्रेस वार्ता हम आपके सामने उर्स के मौके पर आला हजरत वेलफेयर सोसाइटी  के तत्वाधान में और स्थल पर 3 दिन 3 4 5 नवंबर को दाल रोटी हलवा पराठा का लंगर जाइरीनों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा यह जानकारी देते हुए सोसायटी प्रबंधक हसीन अहमद रिजवी ने बताया इस पर गत वर्ष अधिक जायरीन बरेली में  शान बढ़ाएंगे इस प्रेस वार्ता में हसीन नूरी मोहम्मद कामरान शाहिद रजा गौरव सक्सेना चांद बाबू उपस्थित रहे।

बरेली,दरगाह नासिर मियां में कल से उर्स शुरू

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

बरेली:- साबरी नासरी ख़िदमत ए खल्क सोसायटी ने साबरी झण्डा व उर्स का प्रोग्राम को लेकर बैठक की गई,इस सम्बंध में मस्जिद नोमहला स्थित दरगाह नासिर मियां परिसर में सूफी वसीम मियां साबरी नासरी की कयादत में बैठक की गई,

सर्वधर्म सेवा समिति ने अमृतसर में हुए हादसे में मरे लोगों को दी श्रद्धांजलि

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

बरेली:- सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वाधान में सचिव प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में अमृतसर में रावण दहन के समय जो बेदर्द हादसे में मरे लोगों को हेमू कल्याणी  पार्क पर भावभीनी श्रद्धांजलि मोमबत्ती जलाकर मौन धारण कर प्रभु से उन लोगों की प्रार्थना की गई और साथ ही प्रार्थना की गई की उनके परिवार को इस दुख भरी घड़ी में प्रभु दुख सहने की शक्ति प्रदान करें इस अवसर पर सचिव प्रवीण उपाध्याय कानूनी सलाहकार पुनीत जौहरी, मनोज रस्तोगी, उपाध्यक्ष पंडित मेधाव्रत शास्त्री, ज्ञानेंद्र साहू ,अमित मिश्रा, राज बहादुर शर्मा, रोहित शर्मा ,सृष्टि उपाध्याय उपस्थित रहे।

चौधरी तालाब रामलीला में 60 फुट के रावण का होगा दहन​

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

परंपरानुसार रामलीला मंचन के दौरान विजयदशमी पर्व पर रावण का पुतला फूंका जाता है। ऐसे में पुतले की लंबाई को लेकर भी लोगों में खासी उत्सुकता होती है। इस बार सबसे ऊंचा पुतला चौधरीतालाब की रामलीला में होगा।

कपाट खुले पर महिलाएं रोकी गई, बवाल के बाद धारा-144 लागू

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

महिलाओं को प्रवेश देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार बुधवार को सबरीमाला मंदिर के कपाट मासिक पूजा के लिए खुले। लेकिन इस दौरान फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। इस बीच हालात को बेकाबू देखते हुए प्रशासन ने चार स्थानों पर धारा 144 लगा दी है। मासिक पूजा के लिए पूर्व निर्धारित मूहूर्त के तहत बुधवार शाम को पांच बजे सबरीमाला मंदिर के कपाट खोले गए। लेकिन दर्शन के लिए सुबह से ही लोग कतार में खड़े थे। वहीं 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में रोकने के लिए आंदोलनकारी भी पूरे रास्ते में जमे रहे। 

सर्वधर्म सेवा समिति ने कछला घाट पर साधु संतों को भोजन कराकर अतृप्त आत्माओं को तृप्त कर आशीर्वाद ग्रहण किया

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

Pages

Subscribe to RSS - आस्था

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.