एसटीएफ बरेली ने बिहार से दबोचा 25 हजार का इनामी
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
एक मामले में छह साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश बरखेड़ा के गांव खमरिया निवासी गुलाब को एसटीएफ की बरेली यूनिट के प्रभारी अजय कुमार यादव ने सुरागरसी के बाद सीवान (बिहार) के मदारपुर गांव से दबोच कर सुनगढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पूछताछ कर सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।