क्राईम

एसटीएफ बरेली ने बिहार से दबोचा 25 हजार का इनामी

Raj Bahadur's picture

RGANews

एक मामले में छह साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश बरखेड़ा के गांव खमरिया निवासी गुलाब को एसटीएफ की बरेली यूनिट के प्रभारी अजय कुमार यादव ने सुरागरसी के बाद सीवान (बिहार) के मदारपुर गांव से दबोच कर सुनगढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पूछताछ कर सुनगढ़ी पुलिस ने आरोपी का  चालान कर दिया है। 

छेड़खानी में दो दरोगा खिलाफ सीबीसीआईडी जांच शुरू

Raj Bahadur's picture

RGANews

शिकायत करने गई पीड़िता के साथ छेड़छाड़, अश्लील मैसेज भेजने व फर्जी मुकदमे में फंसाने के मामले में सीबीसीआईडी ने जांच शुरू कर दी गई है। मामले में आरोपी कैंट थाने के तत्कालीन विवेचक एवं तत्कालीन पांडेयपुर चौकी इंचार्ज पर शिकंजा कस सकता है। मामला वर्ष 2016 का है।  

सैदपुर से पीछा किया बनारस में काटी जेब

Raj Bahadur's picture

RGANews

पॉकेटमारी की घटना आमतौर पर छोटी मानी जाती है लेकिन इसके पीछे बड़ा गिरोह काम करता है। इन गिरोहों का नेटवर्क पूरे पूर्वांचल में फैला हुआ है। मंगलवार को सैदपुर से चले सदानंद गुप्ता नामक व्यापारी का पीछा पॉकेटमार ने सैदपुर से किया और बनारस में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सामने उसने ई-रिक्शा पर बैठे-बैठे मौका पाते हाथ की सफाई दिखा दी। वह बीस हजार रुपए लेकर चंपत हो गया।

अफगानी नागरिक ने शादी का झांसा देकर लिव-इन पार्टनर से किया रेप, दो बार कराया अबॉर्शन

Raj Bahadur's picture

RGANews

नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-45 में अफगान मूल के युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर  उसके साथ बलात्कार किया। आरोप है कि युवक ने उसका दो बार अबॉर्शन भी कराया।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि मूलरूप से बिहार की रहने वाली पीड़िता नोएडा की एक निजी कंपनी में सेल्स अधिकारी के रूप में कार्यरत है।

तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ बारादरी पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

बरेली: श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये गए अभियान के अंतर्गत थाना बारादरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 9/5/18 को पंकज निवासी गंगापुर को एक अदद तमंचा १२ बोर मय दो अदद कारतूस  तथा मुस्सविर पुत्र रईस निवासी मोहल्ला सैलानी थाना बारादरी बरेली को एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया गया।

रुद्रपुर के फौजी मटकोटा में दो पक्षों के बीच फायरिंग

Raj Bahadur's picture

RGANews

फौजी मटकोटा में बीते सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुआयना कर जानकारी जुटाई। पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

9 लाख रुपये से भरा HDFC बैंक का एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर

Raj Bahadur's picture

RGANews

गुरुग्राम के नानी की ढाणी वजीराबाद में रविवार देर रात बेखौफ बदमाश एचडीएफसी बैंक का एटीएम ही उखाड़ कर ले गए। एटीएम में नौ लाख रुपए थे। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने वारदात से पहले एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी दूसरी ओर मोड दिया था, जिससे कि वह कैमरे में कैद न हो सकें।

इसके अलावा एक कैमरा एटीएम मशीन के अंदर भी लगा हुआ था और उसकी रिकॉर्डिंग की डिवीआर भी मशीन में ही थी, जिसको बदमाश अपने साथ ही ले गए हैं।

डेढ़ किलो सोना लूटने के आरोपी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया

Raj Bahadur's picture

RGANews

राजस्थान के जयपुर से डेढ़ किलो सोना लूट कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान  पुलिस ने तिवारीपुर थाने की पुलिस की मदद से इलाहीबाग से आरोपी बरकत अली को धर दबोचा। वह किराए का कमरा लेकर रहता था। वह सहजनवा क्षेत्र के भरपही गांव का रहने वाला है।

भूमाफिया ने बेच दी गरीब किसान की जमीन

Praveen Upadhayay's picture

औद्योगिक क्षेत्र थाना के वैदो गांव में निवासी एक भूमाफिया ने फर्जीवाड़ा कर गांव के ही एक किसान की जमीन बेची 

RGA न्यूज इलाहाबाद

औद्योगिक क्षेत्र थाना के वैदो गांव में निवासी एक भूमाफिया ने फर्जीवाड़ा कर गांव के ही एक किसान की जमीन बेच डाली। इस बात की जानकारी होने पर किसान का परिवार परेशान हो गया। किसान की पत्नी ने एसडीएम करछना से गुहार लगाई तो औद्योगिक पुलिस को जांच सौंपी गई।

Pages

Subscribe to RSS - क्राईम

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.